सरायकेला-खरसावां जिले के नए उपायुक्त के पदभार ग्रहण करने के इंतजार में ठेकेदार आंखें बिछाए बैठे हैं l
सरायकेला-खरसावां जिले के नए उपायुक्त की आगमन की इंतजार में जिले के कई ठेकेदार एवं इंजीनियर बेसब्री से इंतजार में आंखें बिछाए बैठे हैं । कर्मठ ,इमानदार, मधुर वाणी व मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में वे जाने जाते हैं l वे जिले में पूर्व में भी उप विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित रहे हैं l जिसके कारण कई विभाग के ठेकेदार व इंजीनियर उनके नजदीकी होने का दावा कर रहे हैं l कई संवेदक एवं इंजीनियर उनसे उनसे अपनी करीबी होने संबंधित अपनी-अपनी डींगे हांकने शुरू कर दिए हैं। जो चौक- चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है ।कहीं ऐसा ना हो कि जिले के नए उपायुक्त से मिलकर इंतजार करने वालों की अहम और बहम दोनों ही टूट कर चकनाचूर हो जाए ,और इनकी मन की मिठाई ,मन में धरी की धरी रह जाए ।
ए के मिश्र
सरायकेला-खरसावां जिले के नए उपायुक्त के पदभार ग्रहण करने के इंतजार में ठेकेदार आंखें बिछाए बैठे हैं l
Related tags :