Jharkhand News

Devghar Railway Station: देवघर स्टेशन पर कांवरियों के उमड़ने से मची अफरातफरी, तीन श्रद्धालु हुए बेहेश, आनन-फानन में चलायी गयी स्पेशल ट्रेन

Devghar. रविवार को देवघर स्टेशन में जन्माष्टमी पर जल भरने के लिए सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों की एकाएक इतनी भीड़ हो गयी कि ट्रेन आने के समय पूरे स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. टिकट लेने के लिए बुकिंग काउंटर पर भी सुबह से ही काफी लंबी लाइन लगी रही. वहीं ट्रेन आने का समय नजदीक आने पर काउंटर पर लोग एक दूसरे पर चढ़ते दिख रहे थे. भीड़ इतनी थी कि ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही यात्री उतर नहीं पा रहे थे. लोग ट्रेन पर सवार होने के लिए काफी मशक्कत करने लगे. इस दौरान अफरातफरी होता देख आरपीएफ के जवान दौड़े, तो देखा कि दो महिलाएं व एक बच्चा बोगी के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा था.

दोनों को स्टेशन पर उतारने में आरपीएफ जवान की वर्दी भी फट गयी. भारी मुश्किल के बाद तीनों को नीचे उतारा गया. उसके मुंह पर पानी का छिड़काव किया, तो यात्रियों को होश आया. उनलोगों ने बताया कि ट्रेन के अंदर गर्मी व उमस के कारण दम घुटने लगा था. इस दौरान स्टेशन मास्टर पर यात्री भड़क गए. स्टेशन मास्टर बिभूति कुमार ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए यात्रियों के हाथ जोड़ते हुए बस से जाने का आग्रह किया. मामले की जानकारी जब जीएम को दी गयी और बताया गया कि कैसे बड़ी दुर्घटना टली, तो पूर्व रेलवे के जीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए रविवार शाम पांच बजे देवघर से जमालपुर 03137 एवं सोमवार को सुबह जमालपुर से देवघर के लिए ट्रेन चलाने का आदेश जारी किया. आदेश आते ही तुरंत इसकी सूचना प्रसारित की जाने लगी.

वरीय अधिकारियों को दी गलत सूचना

जिस समय स्टेशन में अफरातफरी का माहौल था, उस वक्त जसीडीह टीआइ यूके चौधरी मौके पर मौजूद नहीं थे. जब ट्रेन खुली, तो कुछ देर बाद आये और वस्तु स्थिति की जानकारी ली. वे मंडल के वरीय अधिकारियों को किसी तरह की अफरातफरी आदि नहीं होने और न ही यात्रियों को किसी तरह की परेशानी होने की गलत सूचना देते दिखे रहे थे.

आठ दिन पहले स्पेशल ट्रेन की डिमांड की थी

स्टेशन मास्टर बिभूति कुमार ने 18 अगस्त को ही बीते साल की तरह भादो में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए दो ट्रेन चलाने की मांगी की थी. इसके लिए मंडल को लिखित रूप से आग्रह किया था, जिसमें कि रविवार को जमालपुर-देवघर ट्रेन नंबर 3634 व 3633 को चलाने का तथा एक स्पेशल ट्रेन देवघर-जमालपुर के बीच चलाने का आग्रह किया था. लेकिन मंडल की ओर से इस पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया. वहीं सावन से ही चल रही जमालपुर देवघर स्पेशल ट्रेन नंबर 05573 एवं 05574 जो की 16 बोगी के साथ चल रही थी, उसे कम कर आठ बोगी के साथ चलाया जा रहा था. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now