Dhanbad. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने डूंगरी मौजा के ग्राम थान, आदर्श उच्च विद्यालय, डुमरी जामाडोबा में रविवार को ग्रामीणों की पानी बिजली व अन्य समस्याओं के लेकर बैठक की. इस दौरान डूंगरी के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि टाटा कंपनी ने खनन कार्य कर ग्रामीणों की जमीन बर्बाद कर दी है. ग्रामीण खेती नहीं कर पा रहे हैं. कंपनी फसल क्षतिपूर्ति के नाम पर खानापूर्ति करती है. विधायक इस पर पहल करे. विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि टाटा कंपनी को डूंगरी मौजा के रैयतों व ग्रामीणों को बिजली पानी अन्य मूलभूत सुविधाएं देनी होंगी. उन्होंने कहा कि टाटा प्रबंधन से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा. मौके पर भीम महतो, कुंदन महतो, जोहार महतो, दिनेश सिंह, अमित महतो, फेकन तुरी, अजय तुरी, दिलीप महतो, धनेश्वर महतो, उत्तम महतो, विशाल महतो, छोटेलाल महतो, संतोष महतो, कविता देवी, छवि देवी, आशा देवी, चंपा देवी, करुणा देवी, गीता देवी, रीता देवी, खुशबू देवी आदि थे.
Dhanbad News: ग्रामीणों का आरोप, TATA कंपनी खनन कार्य कर बर्बाद कर रही है जमीन, विधायक बोलीं, कंपनी को देनी होगी बिजली-पानी व अन्य सुविधाएं
Related tags :