Kharagpur.झारखंड के बिल्कुल करीब शहर झाड़ग्राम में रामलाल नामक हाथी के घुसने से लोगों में दहशत है. मालूम हो कि रामलाल हाथी जंगल से निकल कर शहर के श्रीरामपुर, बेनागेड़िया, सुभाषपल्ली और पुरातन झाड़ग्राम इलाके की सड़कों पर टहलता हुआ दिखा. इलाके की सड़कों पर हाथी को देखकर शहरवासियों में दहशत फैल गयी. वहीं, कुछ लोगों को हाथी की तस्वीर मोबाइल में कैद करते हुए देखा गया.
हाथी काफी देर तक झाड़ग्राम शहर के विभिन्न इलाकों में टहलता दिखा. हाथी जिन इलाकों से गुजर रहा था, उसके पीछे लोगों का हुजूम भी दिखायी पड़ा. उधर, शहर में हाथी के प्रवेश करने की जानकारी मिलने के बाद वन कर्मी और हुल्ला पार्टी के सदस्य इलाके में पहुंच कर हाथी को घने जंगल की ओर खदेड़ा. इसके बाद झाड़ग्राम शहरवासियों ने राहत की सांस ली.
लोगों का कहना है कि हाथी शहर में प्रवेश कर रहे हैं, यह चिंता का विषय है. इससे पहले भी हाथी शहर में प्रवेश कर चुके हैं. हाथियों के हमले में पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है. घटते वन और भोजन की कमी के कारण हाथी जंगल से निकल कर शहर का रुख कर रहे हैं. वहीं, वन विभाग का कहना है कि वनकर्मी हाथी की हरकतों पर नजर रख रहे हैं. जल्द ही हाथी को इलाके से खदेड़ा जायेगा.