Chandil. जंगली हाथी के उत्पात से ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड के ग्रामीण दहशत में हैं. यह हाथी दिनभर चांडिल डैम के किनारे घूमता रहा, फिर शाम ढलते ही भोजन की तलाश में गांवों में घुस गया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हाथी हर दिन उत्पात मचा रहा है. किसी का घर, राशन दुकान का दरवाजा व खिड़की तोड़कर चावल व अनाज खा रहा है. बुधवार की रात करीब 9 बजे हाथी कुकड़ू मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित निमाई पोद्दार की राशन दुकान की खिड़की तोड़कर अनाज खा गया. हाथी मुख्य सड़क पर काफी देर तक घूमता रहा.
हाथी के डर से लोग सुरक्षित अपने घरों की छत पर चले गये. हाथी काफी देर तक कुकड़ू में उत्पात मचाने के बाद हेंसालंग पहुंचा. हेंसालंग में रेलवे फाटक बंद था. बंद फाटक को हाथी ने उठाने का प्रयास किया. हाथी ने बंद फाटक को डेंग कर रेलवे क्रॉसिंग को पार किया. कुम्हारी गांव की ओर चला गया. हाथी कुम्हारी गांव के पास चांडिल डैम के किनारे डेरा जमाए हुए है. इधर, ईचागढ़ प्रखंड के चुनीडीह में तमाड़ रेंज की ओर से आकार जंगली हाथियों की झुंड ने उत्पात मचाया है. इसमें खेतों में धान की बिचड़े को रौंदकर कर बर्बाद कर दिया. जंगली हाथी से नुकसान पहुंचाने की सूचना पर गुरुवार को वन विभाग ने जायजा लिया.