Chaibasa/ Chandil. 20-22 हाथियों का झुंड झींकपानी के लोकेसाई व नवागांव क्षेत्र में पहुंचा है. इससे लोगों में भय का माहौल है. हाथियों को खदेड़ने के दौरान झुंड ने आक्रामक होकर ग्रामीणों को दौड़ाया. इस दौरान एक युवक कुएं में कूद गया. इसके बाद हाथियों ने कुएं को घेर लिया. ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर हाथी कुएं के पास से भागे. इसके बाद उस युवक को कुएं से बाहर निकाला गया. वहीं, हाथियों का झुंड लोकेसाई व नवागांव के बीच टुंगरी में घुस गया. हाथियों को दिनभर भगाने व देखने के लिए टुंगरी के पास दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही. गौरतलब है कि केन्दपोसी होते हुए हाथियों का झुंड रात के समय लोकेसाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया. झुंड में हाथियों के दो बच्चे भी हैं. ग्रामीणों द्वारा रातभर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन झुंड को नहीं भगाया जा सका. हाथियों के कारण झींकपानी के डुडियाबासा, लोकेसाई व नवागांव क्षेत्र के ग्रामीण सहमे हुए हैं.
ईचागढ़ में हाथियों ने मचाया उत्पात
बंगाल की ओर से 40 की संख्या में हाथीयों का झुंड ईचागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा है. बीते शुक्रवार देर रात को सालुकडीह,डुमरा व सितु में जमकर उत्पात मचाया. जिसमें सितु गांव के विकास दास,अर्जुन दास,सदानंद दास सहित कई किसानों के खेतों में लगे पके धानों को रौंद कर पुरी धानों की फसल को ही नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि फिर से हाथियों का झुंड सालुकडीह के रास्ते कुटाम जंगल की ओर भाग गया. 40 की संख्या में हाथीयों का झुंड क्षेत्र में जमे रहने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जिसमें 25 की संख्या में हाथियों का झुंड पिलीद जंगल में डेरा जमाए है. शनिवार शाम 4 बजे ही रघुनाथपुर गांव की ओर आकर धान खेत में उत्पात मचा रहें है. हाथियों को गांव की ओर आने से रोकने के लिए ग्रामीण एकजुट हो कर भागने के तैयारी में है.