Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jamshedpur News: Tata Steel वायर डिवीजन के कर्मियों को मिलेगी टीएमएच में मेडिकल की सुविधा

Jamshedpur. टाटा स्टील वायर डिवीजन के कर्मचारियों को अब टाटा मेन अस्पताल में मेडिकल की सुविधा मिलेगी. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने बताया कि कर्मचारियों को मेडिकल बुक मिलना शुरू हो गया है. टाटा स्टील कर्मचारियों की तरह टाटा स्टील वायर डिवीजन के कर्मचारियों को भी टीएमएच में अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. यह लाभ 620 कर्मचारी व अधिकारियों के साथ उनके परिवार के सदस्यों (पत्नी के कर्मचारी होने पर पति को, पुत्र, पुत्री और माता-पिता) को भी मिलेगा.

कर्मचारियों को नया मेडिकल कार्ड नये एमआर नंबर का दिया जा रहा है और उनके परिवार के सदस्यों का भी मेडिकल कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मालूम हो कि एक सितंबर को द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आइएसडब्ल्यूपी) पुराना नाम तार कंपनी व इसके डिवीजन जेम्को का टाटा स्टील में विलय हो गया है. विलय के बाद टाटा स्टील वायर डिवीजन के कर्मचारियों को टाटा स्टील कर्मचारियों की तरह मिलने वाली सुविधाएं मिलनी शुरू हो गयी है. आइएसडब्ल्यूपी हास्पिटल पहले की तरह चलेगा या बंद होगा, इस पर कर्मचारियों की नजरें टिकी हु

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now