Crime NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Elections in Saranda : शहर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए किया गया फ्लैग मार्च, सारंडा के विभिन्न बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Kiriburu. सारंडा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के दिशा निर्देशन के अनुसार गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 10 बजे गुवा थाना क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी.समुचित सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को बहाल किया गया है.मंगलवार को पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने शहरी क्षेत्र व आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया.लोगों में भय को दूर करने के लिए व अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गयी. गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित सारंडा के नुईया गांव स्थित मतदान केंद्र व रोवाम गांव स्थित मतदान केंद्र में शाम 4:00 बजे तक ही मतदान किया जा सकेगा.बाकी अन्य मतदान केंद्रों पर शाम 5:00 तक मतदान होगा. तमाम बूथों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था व सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल की गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now