Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Tata Steel वेस्ट बोकारो डिवीजन में चार दिव्यांग कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र

Bokaro. टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने मंगलवार को चार दिव्यांग कर्मचारियों का स्वागत सीसीटीवी कंट्रोल रूम ऑपरेटर के रूप में किया, जो कंपनी के सक्षम को सशक्त बनाना पहल कार्यक्रम का एक अहम कदम है. इस ऑन बोडिंग समारोह के मुख्य अतिथि अनुराग दीक्षित महाप्रबंधक, वेस्ट बोकारो थे. उन्होंने कहा कि हम आज पीडबल्यूडी समुदाय से अपने नए सीसीटीवी कंट्रोल रूम ऑपरेटरों का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. यह वेस्ट बोकारो डिवीजन में वास्तव में समावेशी कार्यस्थल बनाने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

हमें विश्वास है कि हमारे नए ऑपरेटर हमारी टीम में मूल्यवान योगदान देंगे और हम उन्हें सफल होने के लिए आवश्यक सहायता और अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. नवनियुक्त सीसीटीवी कंट्रोल रूम ऑपरेटर – प्रेम शर्मा, मोहम्मद हाशिम हसन, अंगद कुमार सिंह और अभिलाष शर्मा – विभिन्न कंपनियों में कार्य कर चुके है और पूर्व कार्य अनुभव लेकर आए हैं, यह कर्मचारी टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के रोल में है। ऑनबोर्डिंग के बाद, उन्हें वेस्ट बोकारो डिवीजन में शामिल किया जाएगा और वे जमशेदपुर में एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह पहल टाटा स्टील की एक विविध और समावेशी कार्यस्थल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now