Crime NewsNational NewsSlider

Gambling in Odisha: धन की देवी ‘महालक्ष्मी’ को खुश करने के लिए खेल रहे थे जुआ, 315 गिरफ्तार, 12.98 लाख नकदी समेत तीन कारें जब्त

Brahmpur. ओडिशा के गंजम जिले में पिछले दस दिनों में की गई छापेमारी के दौरान कथित तौर पर जुआ खेलने के आरोप में कुल 315 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 12.98 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 115 मोबाइल फोन, 56 मोटरसाइकिल और तीन कारें भी जब्त की गई हैं.
उन्होंने बताया कि उड़ीसा जुआ निवारण अधिनियम के तहत 54 मामले दर्ज किये गए हैं.
गंजम में दशहरे के त्योहार के बाद लोग अक्सर जुआ खेलने में शामिल हो जाते हैं और ऐसी गतिविधियां कुमार पूर्णिमा तक जारी रहती हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जुआ खेलना “कुमार पूर्णिमा के उत्सव का एक हिस्सा है और जिले के लगभग सभी गांवों में कुछ लोग ऐसी गतिविधियों में शामिल होते हैं. दिन में देवी महालक्ष्मी (धन की देवी) की पूजा की जाती है, जबकि लोग त्यौहार की रात में जुआ खेलते हैं. हालांकि ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी होती है.

बेरहामपुर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर भगवान साहू ने बताया, ‘‘कई लोगों का मानना ​​है कि इस दिन जुआ खेलने से उन्हें देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. वे नये कपड़े पहनते हैं और जुआ खेलते हैं. कुमार पूर्णिमा के दिन जिले में इस तरह की गतिविधियां परंपरा के रूप में कई वर्षों से चली आ रही हैं. बेरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवन विवेक एम. ने बताया, ‘‘पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में जुआं खेलने पर नकेल कसी है। हम परंपरा के नाम पर जुआ खेलने की इजाजत नहीं दे सकते.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now