Ranchi.बैंक खाते से पैसा उड़ाने के लिए साइबर ठग हर दिन अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. ठगी को लेकर गेल (इंडिया) ने सार्वजनिक जागरूकता सूचना जारी की है. कहा है कि फर्जी कॉल का शिकार न बनें. गैस बिल, खाता अपडेट और कनेक्शन काटने की धमकियों से बचें.
ऐसे व्यक्तियों के फर्जी एसएमएस और कॉल से सावधान रहें. क्यूआर कोड, एसएमएस या व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजे गये लिंक के माध्यम से कोई भुगतान न करें. यदि आपको ऐसे संदेश या कॉल मिलते हैं, तो तुरंत फोन काट दें. साथ ही टॉल फ्री नंबर 1800123121111 पर संपर्क करें.
सहायता के लिए अपने नजदीकी गेल सीजीडी कार्यालय में भी जा सकते हैं. यह भी कहा कि गेल कभी भी कनेक्शन काटने का नोटिस जारी नहीं करता है. न ही कॉल या संदेशों के माध्यम से भुगतान की मांग करता है.