Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

सामान्य प्रेक्षकों ने मीडिया कोषांग का किया निरीक्षण, सभी तरह के पेड और फेक न्यूज पर निगाह रखने का निर्देश

रांची. सामान्य प्रेक्षक (आईएएस) वेंकटेशपति, (आईएएस) अमिताभ बनर्जी, (आईएएस) दिनेशन एच. शिवगणनम, (आईएएस) आर गिरीश ने गुरुवार को अंचल कार्यालय (शहर) स्थित मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मीडिया कोषांग का कार्य बेहद महत्पूर्ण हैं. सभी चीजों पर सतत निगरानी बहुत जरूरी है.

सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया कोषांग में कार्यरत सोशल मीडिया निगरानी कर्मियों को सोशल मीडिया में पेड न्यूज, फेक न्यूज़ से सम्बंधित बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. साथ ही मीडिया कोषांग की सभी व्यवस्था को देखते हुए संतोष व्यक्त किया गया. सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि पेड न्यूज के अलावा विभिन्न फेक न्यूज़ यथा ईवीएम, बूथ मैनेजमेंट, पानी, बिजली, शौचालय, रैंप मतदाता सूची, विधि व्यवस्था, इलेक्शन प्लान आदि से संबंधित फेक खबरों की पहचान करना तथा आवश्यक कार्रवाई करते हुए सत्यापन कर खंडन भी उसी साइट सहित सभी मीडिया में करना है. इसकी जानकारी देते हुए त्वरित संज्ञान में लाने का निर्देश दिया.

इस दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग उर्वशी पाण्डेय एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now