Giridih.. इनामी माओवादी लक्ष्मण राय को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई ठिकानों व बंकरों में छापामारी की. वहां से तीन राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की गयी है. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के लेढ़वा गांव में नक्सली लक्ष्मण राय आया हुआ है. वह संगठन के विस्तार के लिए लगातार बैठकें कर रहा है. इस सूचना के बाद एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने लेढ़वा गांव के उत्तर दिशा की ओर जंगल में घेराबंदी कर दी. अपने आपको घिरा देख लक्ष्मण राय जंगल की ओर भागने लगा. इससी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक राइफल बरामद की गयी. पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि वह एक लाख का इनामी है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में लक्ष्मण राय ने कई जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर एक बंकर से भारी मात्रा में विस्फोटक व तीन राइफल जब्त किये गये. इसके अलावा कई अन्य सामान जब्त किया गया. लक्ष्मण राय, रामदयाल महतो का करीबी बताया जाता है. इसके खिलाफ नक्सली कांड से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
Giridih News: एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण गिरफ्तार, बंकर से तीन राइफल व विस्फोटक जब्त
Related tags :