Mumbai. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 350 रुपये की तेजी के साथ 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत 1,500 रुपये के उछाल के साथ एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के भाव को पार कर गयी. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है. चांदी की कीमतों में लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी रही और यह 1,500 रुपये के उछाल के साथ 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी.
शुक्रवार को चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं. विशेषज्ञों के अनुसार चांदी में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग है. इसके अलावा आभूषण और चांदी के बर्तन खंड के कारण भी तेजी आयी है. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपये चढ़कर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. भारत में आभूषणों के थोक और खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि इस धनतेरस पर मांग कम रहेगी और खासतौर से मात्रा में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि भले ही सीमा शुल्क कम हो, लेकिन दिवाली के त्योहार से पहले पीली धातु की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयी हैं.
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी व सीइओ सुवनकर सेन ने कहा कि कीमत बढ़ने के बाद बिक्री की मात्रा में कमी आयेगी. पिछले धनतेरस की तुलना में इस साल मात्रा के लिहाज से बिक्री में कम से कम 10-12 प्रतिशत की गिरावट होगी, क्योंकि कीमतें बहुत बढ़ गयी हैं. हम मूल्य के लिहाज से बिक्री में लगभग 12-15 प्रतिशत की वृद्धि हासिल कर सकते हैं.