Hazaribag. भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को इचाक प्रखंड के आलौंजा खुर्द हदारी के पंचायत सचिव रामेंद्र कुमार सिन्हा को 6000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पंचायत सचिव रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के होहद गांव के रहनेवाला है. उसके खिलाफ एसीबी हजारीबाग प्रमंडलीय थाना में प्राथमिकी(कांड संख्या 2-2025) दर्ज कर उसे जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, इचाक अलौंजा कला निवासी ओमप्रकाश मेहता ने अपनी जमीन पर टीसीबी का निर्माण कार्य कराया. इसका पहली किस्त 25,500 रुपये का भुगतान मास्टर रोल के माध्यम से किया गया. काम पूरा होने के बाद लाभुक बकाया 17 हजार के भुगतान के लिए मास्टर रोल पर हस्ताक्षर कराने पंचायत सचिव रामेंद्र कुमार सिन्हा के पास पहुंचा. इस पर पंचायत सचिव ने कहा : तुमने पहली किस्त के भुगतान का भी कमीशन नहीं दिया है. दोंनो किस्त कुल मिला कर छह हजार रुपये कमीशन बनता है.
छह हजार रुपये दो तभी मास्टर रोल पर हस्ताक्षर करेंगे. ओमप्रकाश मेहता घूस नहीं देना चाहते थे. उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग से की. एसीबी एसपी के निर्देश पर मामले की जांच करायी गयी, जिसमें शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद एसपी ने एक ट्रैप टीम का गठन किया. ट्रैप टीम अलौंजा कला हदारी पहुंची और आरोपी पंचायत सचिव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.