Jamshedpur. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर शनिवार को राज्य के पश्चिमी (पलामू प्रमंडल) और दक्षिणी (कोल्हान) भाग में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. रविवार को कोल्हान वाले हिस्से में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को उत्तर-मध्य (राजधानी और आसपास) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को कोल्हान तथा राजधानी और आसपास के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इसके बाद निम्न दबाव का असर कम हो सकता है. इससे भारी बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है. झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा. कई इलाकों में भारी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश कुरडेग में हुई. वहां करीब 92 मिमी के आसपास बारिश हुई.
Kolhan Weather: आज और कल कोल्हान में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Related tags :