- – राजभवन ने शपथ ग्रहण समारोह की शुरू कर दी है तैयारी
RANCHI. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सदन से विश्वास मत हासिल करेंगे. वर्तमान विधानसभा में हेमंत सोरेन दुबारा विश्वास मत लेंगे. फ्लोर टेस्ट में परेशानी नहीं है, क्योंकि सरकार के पास बहुमत है. मुख्यमंत्री आज ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. मंत्रियों के शपथ ग्रहण समाराेह के लिए राजभवन से दोपहर 3.30 बजे का समय मांगा गया है. राजभवन ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी शुरू कर दी है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं.
पक्ष और विपक्ष ने की बैठक
इधर, रविवार को विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के लिए पक्ष-विपक्ष के विधायकों की बैठक हुई. सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक सीएम आवास में हुई. इसमें सदन में सभी विधायकों से समय पर पहुंचने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही बैठक में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को दौरान विपक्ष को घेरने की रणनीति बनी.
वहीं, भाजपा कार्यालय में विपक्षी विधायकों की बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने विशेष सत्र को लेकर विधायकों के साथ रणनीति बनायी. विपक्ष सदन में राज्य सरकार की नाकामियों की गिनायेगी. साथ ही चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से विदाई को भी मुद्दा बनाकर घेरने का प्रयास करेंगे.