Ranchi. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन बुधवार को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) पहुंचे और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंगल मुंडा एक दुर्घटना में घायल हो गए थे. झारखंड के खूंटी जिले के साइको थाना क्षेत्र के पीडिहातु मोड़ के पास सोमवार शाम एक यात्री वाहन की छत से गिरने से मंगल मुंडा के सिर में चोटें आईं थीं. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रिम्स के नए ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और उन्होंने चिकित्सकों से मंगल मुंडा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
मंगल मुंडा को मंगलवार को खूंटी सदर अस्पताल से रिम्स भेजा गया था. रिम्स के ‘चीफ सीनियर रेजिडेंट’ डॉ. विकास कुमार ने बताया, ‘‘उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट थी और मस्तिष्क के दोनों तरफ खून के थक्के जम गए थे. दुर्घटना के कारण काफी रक्तस्राव हो गया था और उन्हें तत्काल ऑपरेशन की जरूरत थी.
रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद प्रकाश के नेतृत्व में मंगलवार को उनका सफल ऑपरेशन किया गया.’उन्होंने कहा कि ऑपरेशन काफी जटिल था. उन्होंने कहा, ‘‘मस्तिष्क के दोनों तरफ सर्जरी की गई और हमें इसमें चार घंटे लगे, थक्के हटा दिए गए हैं. वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं.