Breaking NewsJharkhand NewsPolitics

हेमंत तीसरी बार बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला, चंपाई बन सकते हैं समन्वय समिति के चेयरमैन

  • मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे

रांची. झारखंड में सत्ता परिवर्तन की तैयारी शुरू हो चुकी है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य में पार्टी नीत गठबंधन के विधायकों के बीच सर्वसम्मति के बाद तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी कर सकते हैं. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने यहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल का नेता चुनने का फैसला किया. पार्टी के एक सूत्र ने कहा, ‘बैठक में चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया’. चंपाई सोरेन समन्वय समिति के चेयरमैन बन सकते हैं. मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे.

बैठक में हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी थीं मौजूद

बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी मौजूद थीं.

गिरफ्तारी के बाद 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा

उच्च न्यायालय द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में जमानत दिए जाने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी के लगभग पांच महीने बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था. उन्होंने 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now