Saraikela. जिला मुख्यालय सरायकेला के काशी साहु महाविद्यालय स्थित साइंस ब्लॉक में भारी सुरक्षा के बीच 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती प्रारंभ होगी, मतगणना के लिए कुल 461 कर्मियों को मतगणना स्थल पर समय से पूर्व उपस्थित होने को कहा गया है. मतगणना कर्मी भी काउंटिंग हाल में प्रवेश करते समय मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकेंगे. विभिन्न दलों के मतगणना अभिकर्ताओं को भी काउंटिंग हाल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी.
मतगणना हॉल में प्रवेश के पूर्व सख्ती से जांच होगी. किसी प्रकार के उपकरण व डिवाइस अंदर नही ले जा सकेंगे. इसके लिए मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. अंदर जाने वालों को मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. सरायकेला-खरसावां जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर मतगणना की तैयारी को लेकर दूसरे चरण में गुरुवार को एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय और एनआइटी आदित्यपुर में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. चुनाव आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराया गया. इवीएम में कैसे वोटों की गिनती शुरू करें. इवीएम खोलने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.