Crime NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

RANCHI : आईजी ने आपराधिक गिरोह के सरगना और सदस्यों पर सख्त कार्रवाई करने का दिया निर्देश

रांची. आईजी अभियान एवी होमकर ने बुधवार को राज्य में सक्रिय संगठित अपराधियाें के गिरोह पर नियंत्रण और रणनीति तैयार करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में रांची, धनबाद जमशेदपुर, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, लातेहार, चतरा के एसएसपी और एसपी मौजूद थे. बैठक में आईजी ने अपराध नियंत्रण के लिए संगठित आपराधिक गिरोहों के सरगना एवं उसमें शामिल सदस्यों को चिन्हित करते हुये सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

जमानत पर छूटे अपराधकर्मियों के वर्तमान गतिविधि पर लगातार निगरानी रखते हुये सीसीए के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने पर बल दिया. संगठित आपराधिक गिरोह के फरार सदस्यों को हर हाल में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. अंतरजिला , अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह के सदस्यों पर नकेल कसने के लिये भी निर्देशित करते हुये जिला में सक्रिय अपराधकर्मियों को टीम गठित कर उसे अविलम्ब गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया . उन्होंने सक्रिय अपराधकर्मियों के विरुद्ध सीसीए के तहत किस जिले से कितने प्रस्ताव भेजे गये, कितने अप्रूव हुए एवं कितने पेंडिंग हैं की जानकारी ली. वैसे अपराधी जो बार-बार अपराध करते हैं उसे चिन्हित करते हुये उनपर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करने पर जोर दिया गया. आरोपित अपराध कर्मियों का दागी पंजी में नाम दर्ज कर उनपर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया.

उन्होंने संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए संबंधित जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को अपराध नियंत्रण के लिए उन गिरोहों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने, संगठित अपराधिक गिरोह के फरार अपराधकर्मियों को हर हाल में गिरफ्तार कर अपराध पर लगाम लगाने सहित लंबित काण्डों का त्वरित गति से निष्पादन करने पर जोर दिया. संबंधित सभी जिलों में अपराधिक गिरोहों की तथा उसके सदस्यों की सूची तैयार कर फरार अपराधकर्मियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं जेल में बंद अपराधकमियों पर निगरानी रखने, ताकि उसके द्वारा जेल से मोबाईल द्वारा अपने आपराधिक गिरोह का संचालन नहीं किया जा सके. जेल से छूटे अपराधकर्मियों का बेल कैन्सिलेशन कराने तथा स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को सजा दिलाने एवं फिरार अपराधकर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार कुर्की जप्ती की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में एटीएस एसपी रिषभ झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now