Ranchi.झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल दो अरब 13 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है. सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 66.48 रहा है. इसमें मामूली बढ़ोत्तरी हो सकती है. पोस्टल बैलेट का डाटा आने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है. मतदान के दिन (13 नवंबर) विभिन्न मामलों में कुल दस केस दर्ज किए गए हैं. कांके, हटिया और रांची में एक-एक, जमशेदपुर पूर्वी में चार, जमशेदपुर पश्चिमी में दो और पलामू में एक मामला दर्ज हुआ है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान पूर्व से चालू योजना के क्रियान्वयन पर कोई रोक नहीं होती.
Jharkhand Election: आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से दो अरब से अधिक की अवैध सामग्री व कैश जब्त
Related tags :