Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

New Delhi: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की छत का हिस्सा गिरा, एक की मौत, पांच लोग जख्मी

 

भारी बारिश के बीच हवाई अड्डे की छत गिरी, कई वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त, टी1 पर विमानों का प्रस्थान स्थगित

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘टर्मिनल-एक’ की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर जाने से छह लोग घायल हो गये.

घायलों में एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और फंसा न हो.
अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना तड़के करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली अग्निशमन सेवा को मिली. हवाई अड्डे की छत गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

टर्मिनल-1 से सभी विमानों का परिचालन रोका, चेक-इन काउंटर’ बंद

प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के कारण टर्मिनल-1 से सभी विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘चेक-इन काउंटर’ बंद कर दिए गए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि उड़ानों के आगमन पर कोई असर नहीं पड़ा है. टर्मिनल-1 से केवल घरेलू उड़ानों का संचालन होता है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल हैं – टी1, टी2 और टी3.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now