Mumbai. भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को कहा कि स्वेदशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पश्चिमी नौसेना के बेड़े में शामिल हो गया है और इससे अरब सागर में समुद्री शक्ति में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही भारतीय नौसेना के पास पश्चिमी मोर्चे पर दो विमानवाहक पोत – आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य हो गए हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों विमानवाहक पोत कर्नाटक के कारवार में हैं. पश्चिमी नौसैन्य कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत का स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े में शामिल हो गया है, जो भारतीय नौसेना की ‘स्वोर्ड आर्म’ की समुद्री शक्ति और पहुंच में महत्वपूर्ण विस्तार है.
Related tags :