Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

ISL Announcement: इंडियन सुपर लीग ने दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा की, 4 जनवरी, 2025 से शुरू होगा मुकाबला, जमशेदपुर एफसी 12 मैच खेलेगी

Jamshedur. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने मौजूदा सत्र के लिए दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जमशेदपुर एफसी दूसरे चरण में 12 मैच खेलेगी, जिसमें पांच महत्वपूर्ण घरेलू गेम और सात चुनौतीपूर्ण घर से बाहर मैच शामिल हैं. दूसरा चरण 4 जनवरी, 2025 को शुरू होगा। जिसमें जमशेदपुर एफसी सीजन में अपने दूसरे चरण के पहले मुकाबले में बेंगलुरु एफसी की मेजबानी करेगी. इसके बाद जमशेदपुर एफसी का मुकाबला मुंबई सिटी एफसी, मोहन बागान सुपर जायंट, पंजाब एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी से होगा. जमशेदपुर एफसी वर्तमान में चार मैचों के बाद तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस दौरान टीम ने तीन जीत से नौ अंक जुटाए हैं. पहले चरण के शेष मैचों में जमशेदपुर एफसी का सामना आठ और टीमों से होगा. जिसकी शुरुआत 21 अक्टूबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ घरेलू मुकाबले से होगी और 29 दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केरला ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ मैच के साथ समापन होगा. प्लेऑफ सहित आईएसएल मैच मार्च के अंत तक समाप्त होने की उम्मीद है. आईएसएल के समापन के बाद, सुपर कप अप्रैल और मई में होने की संभावना है। जमशेदपुर एफसी के सभी घरेलू मैचों के टिकट ticketgenie.in से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now