- गिरोह का सरगना मो राजू उर्फ विजय मुंडा व दिलीप कालिंदी है. इन दोनों ने ही अधिकांश घटनाओं को अंजाम देने की बनायी थी योजना
- गिरोह ने गोविंदपुर, सोनारी, मानगो, साकची, सीतारामडेरा, बिरसानगर, एमजीएम, सिदगोड़ा, टेल्को, बिष्टुपुर समेत कई जगहों पर चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं को दिया है अंजाम
जमशेदपुर. जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शराब दुकान लूटपाट में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरोह के कुछ लोग अब भी फरार हैं. पुलिस ने 55 पेटी अंग्रेजी शराब भी जब्त की है. पुलिस ने सभी से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने टेल्को थाना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. एसएसपी ने बताया कि शराब की चोरी करने के बाद गिरोह के लोग शराब को अलग-अलग जगहों पर बेच देते थे. पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई जिलाें में शराब की सप्लाई की है. बिना गार्ड वाले शराब दुकान को निशाना बनाते थे. घटना को अंजाम देने के पूर्व वे लोग दुकान की रेकी करते थे.
मार्च से सक्रिय था गिरोह
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मार्च 2024 से ही शहर और आसपास के जिले में घटना को अंजाम दे रहे थे. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है. पूर्वी सिंहभूम जिले के अलावा अन्य जिला में भी गिरोह ने कई कांड को अंजाम दिया है. गिरोह का सरगना मो राजू उर्फ विजय मुंडा व दिलीप कालिंदी है. इन दोनों द्वारा ही अधिकांश घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनायी जाती है. गिरोह ने गोविंदपुर, सोनारी, मानगो, साकची, सीतारामडेरा, बिरसानगर, टेल्को, बिष्टुपुर, एमजीएम समेत कई जगहों पर चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है.
ऐसे पकड़ा गया गिरोह
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर में लगातार शराब दुकान में चोरी-डकैती, डीजीएम के घर लूट समेत कई घटनाएं हुईं. इसे ध्यान में रखते हुए सिटी एसपी ऋषव गर्ग के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. 10 जुलाई को सूचना मिली कि एक बोलेरो में सवार होकर छह-सात अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पर सभी थानाें को अलर्ट किया गया. वाहन की जांच के दौरान एनएच-33 के सालबनी के पास एक बोलेरो को रोका गया. इस दौरान पुलिस ने अफजल, राजू, दिलीप और अंकित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठा कर अफरोज, फिरोज और कोदू मौके से फरार हो गये. पूछताछ के दौरान पकड़े गये युवकों ने बताया कि वे लोग घाटशिला में डकैती करने जा रहे थे. चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बारी-बारी से अन्य अपराधियों को छापेमारी कर पकड़ा. उन लोगों के निशानदेही पर छापेमारी कर कई औजार भी बरामद किया गया है.
इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार होने वालों में जुगसलाई के राजू उर्फ बिजय मुंडा, सिदगोड़ा के दिलीप कालिंदी, जुगसलाई के मो अफजल, सिदगोड़ा के अंकित करण, गम्हरिया के लालटू गोराई, खिरोद गोराई, साकची के राजा सिंह और गोलमुरी के साबा सिंह उर्फ लड्डू सिंह शामिल हैं.