Jagannathpur. जगन्नाथपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने रविवार को सारंडा जंगल के सुदूरवर्ती गांव करमपदा, बंकर व किरीबुरु के टाउनशिप क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान की गठबंधन सरकार से कई बार माइंस की खदानों को खोलने का आग्रह किया गया. लेकिन हेमंत सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. हेमंत सोरेन सरकार ने ग्रामीण जनता के साथ ही युवाओं व आम जनता को हमेशा से छलने का काम किया है. एक तरफ हेमंत सोरेन कहते हैं कि हमारी पार्टी को गैर आदिवासी वोट नहीं चाहिये. इससे पहले वे अपनी पार्टी से गैर आदिवासी जमात को निकालें. उसके बाद यह बातें कहें तो अच्छी लगेगी. यदि बंद पड़ी माइंस खुल जातींं तो आज इस क्षेत्र के सभी लोगों के पास रोज़गार होता. झामुमो और कांग्रेस की गठजोड़ सरकार ने युवाओं को रोजगार देने या बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन सभी अधूरे हैं. यदि भाजपा की सरकार सत्ता में आती है, तो बंद खदानों को खुलवाने के साथ ही वन पट्टा का अधिकार दिलाने का प्रयास होगा. उन्होंने अपने समर्थन में वोट करने की अपील की.
Jagannathpur Election: जगन्नाथपुर से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सारंडा जंगल के सुदूरवर्ती गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान, बोलीं, हेमंत सरकार ने युवाओं को हमेशा छलने का काम किया
Related tags :