जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सैकड़ाें छात्र छात्राए,एन सी सी के जवान ,शिक्षक व शिक्षकेत्र कर्मचारी के द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर महाविद्यालय परिसर से उपायुक्त कार्यालय एवं वापस महाविद्यालय में आकर रैली को समाप्त किया गया।
इस अवसर पर लोगो के हाथों में तिरंगा एवं जुबान भारत माता के जयकारे लगाया जा रहा था।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह आजादी पाने के लिए हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानीयों के द्वारा काफी बलिदान दिया गया है तब जाकर हम आजाद हुए है। इसको लेकर हम सारे देशवासी को यह संक्लप लेना होगा कि अपनी देश की संप्रभुता ,अखंड़ता एवं एकता को बनाए रखेंगे।
इस अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह, सीनेटर ब्रजेश कुमार, डा विजय कुमार, डा भूषण कुमार सिहं, डा आरएसपी सिंह,बर्सर डा अशोक कुमार रवानी, डा वी के सिंह, डा अनिल झा, डा रणविजय कुमार, वाणिज्य के हेड़ डा कृष्णा प्रसाद,डा सुनीता सहाय,एनसीसी की सीटीओं डा स्वाती साेेरेन, डा दुर्गा तामसोय,इंटर शिक्षक राजीव दुबे, जितेंन महतो, सुभाष महतो,बीएड के शिक्षक मोहम्मइ इरशाद, फलौरेंस बैंक,मनोज पाठक, अमित जैना, कार्तिक चंद्र साव, महेंद्र प्रसाद,प्रधान सहायक चंदन कुमार, लेखापाल प्रभात पांडे, कर्मचारी संघ सचिव विश्वनाथ कुमार, केयर टेकर संजय यादव,शंकर लाल, शंकर मिश्र आदि उपस्थित थे।
ए के मिश्र