Crime NewsJamshedpur News

Jamshedpur Crime: जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता; डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी बर्मामाइंस से गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद

Jamshedpur.पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के व्यक्ति के घर में डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा गोली और एक बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार होने वालों में परसुडीह गदड़ा निवासी रौशन सिंह उर्फ पाका, दीपक ठाकुर उर्फ डोमा ,गाैरव कुमार सिंह एवं सुंदरनगर निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू शामिल है. सभी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर दी.

बर्मामाइंस के क्वार्टर एल-4-153 के पास बना रहे थे योजना

जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि झाड़ग्राम के एक व्यक्ति ने ड्रीम -11 खेल कर एक करोड़ रुपये जीता था. जिसकी जानकारी गिरोह के एक सदस्य को मिली. उसके बाद गिरोह के लोगों ने उस व्यक्ति के घर पर डकैती करने की योजना बनायी. इसकी सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी के दिशा निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद के नेतृत्व में बर्मामाइंस पुलिस के साथ टीम का गठन किया गया. उसके बाद मिली सूचना के आधार पर पुलिस बर्मामाइंस के क्वार्टर एल-4-153 के पास गयी तो देखा कि अपराधी डकैती कैसे और कब करनी है उसके बारे में प्लानिंग कर रहे थे. इस दौरान जैसे ही अपराधियों की नजर पुलिस पर पड़ी तो सभी अपराधी भागने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने सभी अपराधियों को घटना को अंजाम देने के पूर्व गिरफ्तार कर लिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now