Jamshedpur. उलीडीह थाना क्षेत्र में हुए विकास गुप्ता उर्फ विकास काना हत्याकांड में शामिल उमेश सहित तीन लोगों को पुलिस ने शुक्रवार आधी रात में गालुडीह के हवेली ढाबा से गिरफ्तार किया है. पुलिस उन तीनों से घटना में मामले में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर तीनों को पकड़ा है. मामले में विकास झा, गौरव राय और उमेश दास के खिलाफ गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है. ज्ञात हो कि विकास काना को एक अक्तूबर को दिन-दहाड़े बाइक सवारों ने गोली मारी थी.
Related tags :