Jamshedpur. दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने और शांति पूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर सोमवार को केन्द्रीय शांति समिति की बैठक सिदगोड़ा टाउन हॉल में हुई. इसमें उपायुक्त अनन्य मिJamshedpur News : केंद्रीय शांति समिति की बैठक में 13 को विसर्जन पर बनी सहमति, एसएसपी बोले, दुर्गा पूजा में सुरक्षा की रहेगी पुख्ता व्यवस्थात्तल, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने दुर्गा पूजा को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की. साथ ही पूजा समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे. बैठक में सभी ने 13 अक्टूबर को विसर्जन करने का निर्णय लिया, जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने मानते हुए उसी अनुरूप तैयारी करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की ओर से तय विसर्जन में किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन नहीं किया जाएगा. साथ ही सभी से इसका पालन करने की अपील की. वहीं, एसएसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने कमिटियों से वोलंटियर्स की तैनाती, विधि व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की. इस दौरान अधिकांश लोगों ने साफ-सफाई, जलापूर्ति, निर्बाध बिजली आपूर्ति, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति, सड़क मरम्मतीकरण, ड्रॉप गेट, विसर्जन घाट पर आवश्यक व्यवस्था आदि व्यवस्था की मांग की. जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया कि थानावार आयोजित शांति समिति की बैठक के फीडबैक पर कार्य किया जा रहा है, ससमय व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा.