Jamshedpur. स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को 29.36 करोड़ की कुल 154 योजनाओं का शिलान्यास किया. नगर विकास एवं 15वें वित्त आयोग के मद से क्रियान्वित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और मानगो नगर निगम की 29.36 करोड़ रुपये लागत की कुल 154 योजनाओं का शिलान्यास कदमा में किया. इसमें जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से चयनित योजनाओं में सड़क, नाली, कलवर्ट, पेवर्स ब्लॉक पथ, शौचालय निर्माण आदि योजनाएं शामिल हैं.
इस मौके पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार, अभियंता संजय कुमार, सचिन झा, जियाउल हक, विधायक प्रतिनिधि (एमएनएसी) मनोज झा, विधायक प्रतिनिधि (जेएनएसी) प्रभात ठाकुर, मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल, सहायक अभियंता मयंक शेखर मिश्रा, संतोष कुमार, कनीय अभियंता अभय कुमार एवं विनय कुमार आदि मौजूद थे. स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा संकल्प है. बिजली पानी के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी नागरिकों को मिले, इसके लिए नयी योजनाओं को बनाकर क्षेत्र का विकास कर रहे हैं.