झारखण्ड भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष सह चतरा लोकसभा के सांसद सुनील सिंह के नेतृत्व में राज्य के पुलिस महानिदेशक से मुलाक़ात कर भाजपा नेता राजेन्द्र साहू के हत्यारों को अविलंब गिरफ़्तार करने की मांग की। साथ ही प्रदेश में ध्वस्त विधि व्यवस्था, बढ़ते अपराध, लूट, बलात्कार, हत्या, रंगदारी, गैंगवार और राज्य में अपराधियों का साम्राज्य स्थापित होने को लेकर भी अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को बताया कि विगत 12 जुलाई को धनबाद के टुंडी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक शंकर प्रसाद की हत्या, 23 जुलाई को खूँटी में युवा किसान चमरा मुंडा की हत्या, 27 जुलाई को भाकपा नेता सुभाष मुंडा की निर्मम हत्या, 1 अगस्त को झरिया में धनंजय यादव की हत्या, भुरकुंडा में होटल संचालक रोशन साव की हत्या, 11 अगस्त को रांची के नज़दीक चिरौंदी में जूस दुकान के संचालक मुकेश साव और रोहन साव की बेरहमी से हत्या कर दी गयी।
झारखण्ड में हर तबका दहशत में है और अपराधी, हत्यारे पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं। सभी अपराधियों की शीघ्र गिरफ़्तारी की माँग करते हुए भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से ज्ञापन में यह भी माँग की है कि पुलिस-प्रशासन राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर झारखण्ड को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करें।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री कुजूर, प्रदेश मंत्री सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन जयसवाल, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू , प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक , प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल , पूर्व विधायक प्रकाश राम , पूर्व विधायक जनार्दन पासवान , हज़ारीबाग भाजपा ज़िला महामंत्री सुनील साहू शामिल थे।