Jharkhand NewsSlider

Jharkhand Election: 1200 से अधिक वोटर वाले बूथों पर नियुक्त होंगे एक अतिरिक्त पोलिंग अफसर, जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Ranchi. झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने मंगलवार को सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अनुसार 1200 से अधिक मतदातावाले मतदान केंद्रों पर एक अतिरिक्त पोलिंग अफसर की नियुक्ति की जाएगी. निर्वाचन में जीरो एरर के साथ कार्य करना है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारियों का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण सुनिश्चित करें. वे सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन से ऑनलाइन समीक्षा बैठक कर रहे थे.

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि राज्य में कई पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. ऐसे में किसी जिले के ईआरओ एवं एईआरओ, जिनका निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण नहीं हुआ है, उनकी सूची अविलंब उपलब्ध कराएं, ताकि उनकी समय से ट्रेनिंग करायी जा सके. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी जिलों में प्रिसाइडिंग अफसर, पोलिंग अफसर एवं एएलएमटी की ट्रेनिंग सुनिश्चित करें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदातावाले मतदान केंद्रों पर एक अतिरिक्त पोलिंग अफसर की नियुक्ति की जानी है. वल्नरेबल मैपिंग एवं सुरक्षा बल की तैनाती से संबंधित सूची तैयार करने में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें.

के रवि कुमार ने अफसरों से कहा कि सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी अपने जिलों के मतदान केंद्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता अपने स्तर से जांच लें. दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध सुविधाएं, पोस्टल बैलेट, नए मतदाताओं को जोड़ने आदि निर्वाचन संबंधी विषयों की भी समीक्षा की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now