Ranchi.असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने शनिवार को झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन पर ‘‘घुसपैठियों को संरक्षण’’ देने का आरोप लगाया और कहा कि यह चुनाव अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने तथा हिंदुओं की रक्षा करने का चुनाव है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड चुनाव सह-प्रभारी शर्मा ने हिंदुओं से ‘सनातन’ को बचाने के लिए एकजुट रहने का आग्रह किया.
शर्मा ने पलामू के पांकी में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह चुनाव झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालने और हिंदुओं को बचाने के लिए हैं. हम हिंदू हैं, हम हिंदू थे और हम हिंदू रहेंगे…सनातन को बचाने के लिए एकजुट रहने का समय आ गया है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में कई क्षेत्रों में हिंदू आबादी कम हो गई.
शर्मा ने कहा, ‘हिंदुओं ने भारत की रक्षा की है और उन्हें ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए एकजुट रहना चाहिए. राज्य में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.