Ranchi. राज्य के 38 विधानसभा क्षेत्रों में 18 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जायेगा. सोमवार की शाम पांच बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रचार की अनुमति नहीं होगी. वह केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा है कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से साइलेंट पीरियड में किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं से अपील वाले मैसेज का प्रसारण नहीं किया जा सकता है. मीडिया के प्रतिनिधि प्रत्याशियों के मतदान का कवरेज कर सकते हैं, लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की अपील अथवा राजनीतिक बयान का प्रसारण नहीं करना है. मालूम हो कि राज्य में दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. इस चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
Jharkhand Election Phase 2: दूसरे चरण के लिए 38 विधानसभा क्षेत्रों में कल थमेगा प्रचार, साइलेंट पीरियड में मीडिया पर प्रत्याशियों की अपील नहीं होगी प्रसारित
Related tags :