Jharkhand NewsNational NewsSlider

Jharkhand Election: विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पूरी, CEC ने दूसरे दिन सभी प्रमंडलों के आयुक्त, जोनल आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ की बैठक

Ranchi.भारत निर्वाचन आयोग की 13 सदस्यीय टीम ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पूरी कर ली है. राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं उनकी टीम ने 2 दिन तक विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. राजनीतिक दलों की मांगों और आपत्तियों को सुना. फिर सरकार के आला अधिकारियों और चुनाव के दौरान काम करने वाली प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की. उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. निर्वाचन आयोग की टीम के झारखंड दौरे का आज दूसरा दिन है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन भी रांची के रेडिशन ब्लू होटल में राज्य के सभी प्रमंडलों के आयुक्त, जोनल आईजी, सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, सभी डीआईजी और सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक हुई. बैठक में आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गये. राज्य के पदाधिकारियों से मिले इनपुट, सुझावों, प्रतिवेदनों आदि से अवगत कराते हुए आयोग ने संबंधित विषयों पर ससमय पहल करते हुए आवश्यक समन्वयात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया.

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधु, सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर धर्मेंद्र शर्मा, डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर संजय कुमार, अशोक कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अनुज चांडक, झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि पहले दिन सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों, एनफोर्समेंट एजेंसियां और राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now