Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand chunav: ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में बोले PM Modi, सत्तारूढ़ गठबंधन ने रोटी, बेटी और माटी पर वार किया, इसलिए झारखंड की जनता बदलाव को संकल्पित

New Delhi.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि झारखंड की जनता इस बार विधानसभा चुनाव में बदलाव को संकल्पित है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने राज्य की रोटी, बेटी और माटी पर वार किया है. ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘नमो एप’ के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह जिस गति से झारखंड को आगे ले जाना चाहते हैं, उसके लिए वहां ‘डबल इंजन’ सरकार की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड इस बार बदलाव करने को संकल्पित हो गया है. इसका सबसे बड़ा कारण तो ये भी है कि झामुमो, कांग्रेस व राजद ने झारखंड की रोटी, बेटी और माटी पर वार किया है.

पिछले पांच साल इन्होंने बड़ी-बड़ी बातें कीं, लेकिन आज झारखंड के लोग देख रहे हैं कि इनके ज्यादातर वादे झूठे हैं. भाजपा झारखंड में ‘रोटी, बेटी और माटी’ के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है। इसके माध्यम से वह आदिवासी अस्मिता का सवाल उठाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा आदिवासी महिलाओं का कथित उत्पीड़न, धर्मांतरण, जमीन पर कब्जा और धोखा देकर विवाह करने तथा इसके परिणामस्वरूप आदिवासियों की संख्या में लगातार कमी आने का मुद्दा उठा रही है.

राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की गठबंधन सरकार है. मोदी ने कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने महसूस किया कि लोगों में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर भी भारी गुस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘परिवारवादी पार्टियां, भष्टाचारी तो होती ही हैं. साथ ही समाज के प्रतिभाशाली नौजवानों के रास्ते में सबसे बड़ी दीवार होती हैं. झामुमो के परिवारवादियों ने कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ से ऐसी गंदी चीजें सीखी हैं, जिसमें उन्हें कुर्सी और खजाना… इन दो ही चीजों की चिंता रहती है. नागरिकों की उन्हें परवाह ही नहीं होती है.

उन्होंने कहा कि इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में झामुमो गठबंधन की सत्ता से विदाई तय है. उन्होंने कहा, ‘‘इसकी उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. प्रधानमंत्री ने झामुमो और कांग्रेस पर चुनावों के दौरान जनता से झूठे वादे करने और उन्हें ‘ठगने’ का भी आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों ने ‘बड़ी-बडी बातें’ कीं लेकिन आज झारखंड के लोग देख रहे हैं कि उनके सारे वादे अधूरे पड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस जहां-जहां सत्ता में है, वहां के लोगों को उसने ऐसे ही ठगा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी (मल्लिकार्जुन खरगे) तो खुद कहते हैं कि इनकी पार्टी ने झूठी गारंटियां दी है.

मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोगों के बीच जाएं और कांग्रेस और उसके साथियों की सच्चाई बताएं और साथ ही उन्हें यह भी बताएं कि कैसे ‘झूठे वादे’ करके सरकार बनाने के बाद उसने राज्यों को ‘बर्बाद’ कर दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतातांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकारें गारंटियों को पूरा करने के लिए आखिरी साल का इंतजार नहीं करतीं और वह उन्हीं गारंटियों को चुनावी वादे के रूप में पेश करती हैं, जिन्हें वह पूरा कर सकती हैं.

इस क्रम में मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के कुछ ही माह में जनता से किए कई वादों को पूरा कर दिया गया.प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड वन व खनिज संपदा से भरपूर और समृद्ध राज्य है लेकिन यहां के लोगों को गरीब रखा गया. उन्होंने कहा, ‘‘समृद्धि होने के बावजूद यहां विकास का अभाव और बेरोजगारी चरम पर है. इसका सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार व झारखंड की अमूल्य प्राकृतिक संपदा की बेतहाशा लूट है.

उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र में झारखंड का विकास मेरी प्राथमिकता है. हम विकास की कोशिश कर रहे हैं, राज्य सरकार के असहयोग के बावजूद हम बहुत कुछ करने का प्रयास करते हैं. लेकिन अब मुझे विशेष तौर पर लगता है कि जिस गति से मैं यहां का विकास चाहता हूं, जिस गति से मैं झारखंड को आगे ले जाना चाहता हूं, वहां ‘डबल इंजन’ सरकार की बहुत जरूरत है.

केंद्र और राज्य में एक ही दल की सरकार को भाजपा के नेता ‘डबल इंजन’ की सरकार कहते हैं और अक्सर विधानसभा चुनावों में भाजपा इसे एक मुद्दे के रूप में पेश करती है.पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदान से पहले बूथ पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी मेहनत ने झामुमो, कांग्रेस और राजद की नींद उड़ा दी है. उन्होंने कहा, ‘झारखंड को हमें इनके भ्रष्टाचार, माफियावाद, कुशासन से मुक्त कराना है.’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now