Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jharkhand:राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति की नियुक्ति अविलंब की जाय : आजसू

 

अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा व प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में राज्यपाल सचिवालय में राज्यपाल के नामित एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से अखिल झारखंड छात्र संघ ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति की नियुक्ति जल्द से जल्द करने की मांग की।ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि राज्य के विनोबा भावे विश्वविद्यालय,बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय,कोल्हान विश्वविद्यालय,सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय,नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नही है जिससे की विश्वविद्यालय का संचालन सुचारू रूप से नही हो पा रही है। जिससे विश्वविद्यालय में छात्र हित में अनेकों काम नहीं हो पा रही है l

संघ का कहना हैं कि चाहे वो प्रवेश से संबंधित हो या परीक्षा और परिणाम से संबंधित हो, सही तरीके से नहीं हो पा रही है। वित्तीय कार्य ठप पड़ा है,एकेडमिक काउंसिल,सीनेट,सिंडिकेट जैसी महत्वपूर्ण बैठक भी समय पर नही हो पा रही है। ससमय शिक्षक एवं कर्मचारियों को वेतन तथा पेंशन नहीं मिल पा रही है और विश्वविद्यालय की एन ए सी ग्रेडिंग भी गिर रही है।

प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि लंबे समय से पांचो विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति नही होने का खामियाजा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से छात्रों को भुगतना पड़ रहा है जिसमे बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है जंहा सिर्फ रेगुलर डयूटी के लिए प्रभारी कुलपति है जिससे कई महत्वपूर्ण निर्णय जो छात्र हित मे है वो नही हो पा रहा है। यह एक बहुत बड़ी एवं गंभीर समस्या है जिसे महामहिम के द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर छात्र हित मे उन सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति की नियुक्ति करें।

मौके पर प्रियांशु सिन्हा, राज कुमार,सक्षम झा,राजेश कुमार,आनंद यादव,आशुतोष सिंह,बबलू मंडल,अंशुल सिंह, रितिक दुबे,विकाश कुमार,सुदामा महतो,विक्की कुमार,आदि उपस्थित थे।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now