Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand News : भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने आदिवासियों की मौतों की जांच की मांग की, CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

Ranchi. भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को ‘विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों’ (पीवीटीजी) के कुछ लोगों की हाल ही में अपर्याप्त चिकित्सा उपचार के कारण हुई मौतों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदतर हो गई है. उन्होंने कुछ ऐसे मामलों का हवाला दिया जहां समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण मौतें हुई हैं.
भाजपा नेता ने साहिबगंज सदर अस्पताल में डेंगू से छह वर्षीय पहाड़िया लड़की की मौत, समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण दुमका के कुंडा पहाड़ी गांव की 19 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत और पिछले 22 दिनों में जामताड़ा के नेगरा टांड गांव में आठ पीवीटीजी सदस्यों की अज्ञात बीमारी से मौत पर प्रकाश डाला.
मरांडी ने मुख्यमंत्री सोरेन से इन घटनाओं की पड़ताल के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने का आग्रह किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now