FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: असम के सीएम का तंज, राज्य सरकार को ममता दीदी धमकाती हैं और हेमंत चुप रहते हैं

Ranchi.भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा शनिवार को रांची में थे. यहां कॉर्निवाल बैंक्वेट हॉल में 23 अगस्त को होनेवाले युवा आक्रोश रैली योजना सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असम के सीएम नेे कहा कि 23 अगस्त को युवा राज्य का एजेंडा तय करेंगे. कहा कि इतना झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री कहीं नहीं है. ऐसा लगता है हेमंत सोरेन रात को सपना देखते हैं और सुबह में वादा कर देते हैं. हेमंत सोरेन न वादा निभाते हैं न जनता से माफी मांगते हैं.

आज राज्य में दो ही प्रमुख मुद्दा है. एक तरफ राज्य सरकार की वादा खिलाफी पर जनता में आक्रोश और दूसरी तरफ घुसपैठियों से राज्य को बचाना. हमें मिल कर घुसपैठियों से लड़ना है. घुसपैठिये जाति देख कर हमला नहीं कर रहे, बल्कि हिंदुओं को मार रहे. घुसपैठियों के कारण राज्य की डेमोग्राफी बदल चुकी है. यहां आदिवासी मुख्यमंत्री का नहीं घुसपैठियों का शासन चल रहा है.

हॉस्टल में आदिवासी का बेटा रो रहा और हेमंत सरकार उन्हें नक्सली बता कर मुकदमा दर्ज करा रही. राज्य सरकार को ममता बनर्जी धमकाती है और हेमंत सोरेन चुप रहते हैं. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना भी धोखा है. दो महीने तक दो हजार देने की बात कर रहे, लेकिन बेटी-बहनों को दलाल बिचौलिये फार्म भरने में ही एक हजार लूट ले रहे. हेमंत सरकार को कंप्यूटर ने भी रिजेक्ट कर दिया है. कहा कि राज्य की माताओं-बहनों को दो हजार रुपये नहीं, बल्कि भाई और बेटे को नौकरी चाहिए.

युवा शक्ति हेमंत सोरेन को संन्यास लेने के लिए बाध्य कर देगी : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य में आम जनता परेशान है. कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं, किसानों को ठगा. बहन-बेटियों की इज्जत लुटवाई. जल, जंगल, जमीन को लूटा और लुटवाया. ऐसी सरकार को राज्य हित में एक क्षण भी बने रहने का अधिकार नहीं है. पांच साल में विकास का एक उदाहरण भी हेमंत सरकार नही दे सकती. कहा कि युवा शक्ति आज कमर कस कर राज्य सरकार के खिलाफ खड़ी है. 23 अगस्त को युवा शक्ति हेमंत सोरेन को संन्यास लेने के लिए बाध्य कर देगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now