Jamshedpur. पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के बागी चंपाई सोरेन ने आखिरकार भाजपा का दामन थाम लिया है. चंपाई सोरेन के साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन ने भी सदस्यता ग्रहण की. चंपाई सोरेन को केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रदेश भाजपा के प्रभारी शिवराज सिंह और असम के सीएम और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उन्हें सदस्यता दिलायी. रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान में समारोह में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.
कोल्हान से भारी संख्या में समर्थक रांची पहुंचे
इधर, पहली बार सरायकेला-खरसावां स्थित महुलडीह-जिलिंगगोड़ा में बदलाव दिख रहा है. जगह-जगह भाजपा के बैनर-पोस्टर लग गये हैं. जो पहले झामुमो का वर्षों पुराना कार्यालय हुआ करता था, अब वह भाजपा का हो गया. इस कार्यालय की स्थापना झारखंड आंदोलनकारी सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने की थी. इस कार्यालय में उनकी तस्वीर भी लगाई गई है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि शुक्रवार देर शाम वे शहर और घर लौटेंगे. रांची में चंपाई सोरेन के सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पोटका, पटमदा, घाटशिला, सरायकेला, खरसावां, गम्हरिया, चाईबासा समेत कोल्हान से सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहनों पर सवार होकर उनके समर्थक रांची गये हैं.