Ranchi.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में इंडी गठबंधन का वजूद खतरे में है. डूबती नाव से लोग भाग रहे हैं. मरांडी भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में बोल रहे थे. मिलन समारोह में कई दलों से नेताओं और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि बीजेपी अभी प्रदेश में संघर्ष कर रही है.
सत्तारूढ़ दल को छोड़ कर बीजेपी में शामिल होकर इस संघर्ष का साथी बनना एक बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के पाप का घड़ा पूरी तरह भर चुका है, यह सरकार बस अब कुछ दिनों की मेहमान है. हम सबों को मिलकर इस वर्तमान भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को यहां से हटाना बहुत जरूरी है. आज प्रदेश की कानून व्यवस्था की क्या हालत है, यह बतलाने की जरूरत नहीं है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय ने कहा कि राज्य सरकार से जनता हर हाल में मुक्ति पाना चाहती है. वह घड़ी नजदीक आ चुकी है. इस दौरान पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, गणेश महली भी मौजूद थे.