![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/realty-add.jpg)
सरायकेला-खरसावां : जिला परिषद-12 के प्रत्याशी पिंकी मंडल ने घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाकर लिया आशीर्वादl
जिला परिषद भाग 12 के प्रत्याशी पिंकी मंडल द्वारा गम्हरिया के जगरनाथपुर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर प्रचार प्रसार किया गया एवं घर घर जाकर बड़े लोगों का आशीर्वाद मांगा तथा लोगों से भारी मतों से जिताने की अपील की l
जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी मंडल के समर्थक अलग-अलग गुटों में बट कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं और अपनी जीत का दावा कर रही है l
ए के मिश्र
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-15-at-12.29.50-PM.jpeg)
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/GOLDI-TIWARY.jpg)
Related tags :