Breaking NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) की उपस्थिति में  संपन्न चुनाव  में जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में  बारी मुर्मू तथा उपाध्यक्ष के रूप में पंकज निर्वाचित घोषित किए गए

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) की उपस्थिति में  संपन्न चुनाव  में जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में  बारी मुर्मू तथा उपाध्यक्ष के रूप में पंकज निर्वाचित घोषित किए गए*

▪️कुल 27 सदस्यों ने चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, सभी मत वैध पाये गए

 

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष का अप्रत्यक्ष चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) श्रीमती विजया जाधव द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ कराने के क्रम में सर्वप्रथम सभी नव निर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाया गया तत्पश्चात क्रमश: जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई।

जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन सदस्यों 1. लखी मार्डी 2. श्रीमती बारी मुर्मू तथा 3. पार्वती मुंडा ने नामांकन किया जिसमें अप्रत्यक्ष चुनाव के बाद श्रीमती बारी मुर्मू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती पार्वती मुंडा से 2 मत से विजयी घोषित की गईं। श्रीमती बारी मुर्मू को 13, श्रीमती पार्वती मुंडा को 11 तथा श्रीमती लखी मार्डी को 3 मत प्राप्त हुए ।

जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती कविता परमार एवं श्री पंकज द्वारा नामांकन किया गया जिसमें अप्रत्यक्ष चुनाव के बाद श्री पंकज अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से 5 मतों से विजयी घोषित किए गए। श्री पंकज को 16 तथा श्रीमती कविता परमार को 11 मत प्राप्त हुए ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) श्रीमती विजया जाधव द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा के पश्चात निर्वाचन पत्र प्रदान किया गया एवं शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित सदस्यों तथा सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आशा है सभी सदस्य जनहित के कार्यों को धरातल पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही उन्होने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों को गति देने में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ।

इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, श्री कृष्ण कुमार, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ,सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार मौजूद रहे।

कुमार मनीष ,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now