Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jamshedpur:भाजपा नेता सुबोध झा ने बागबेड़ा नया बस्ती एवं कुछ अन्य निचले इलाके के बस्तियों में बार-बार आने वाले बाढ़ से मुक्ति के लिए जिला प्रशासन को दिया सुझाव

बागबेड़ा महानगर विकास समिति  के अध्यक्ष सह जिला भाजपा नेता सुबोध झा जमशेदपुर ने  बागबेड़ा के नया बस्ती एवं कुछ अन्य निचले इलाके के बस्तियों को  बार बार आने वाले बाढ़ से बराबर के लिए मुक्त कराने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, जिनमें निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है.

1. स्लुईस गेट का निर्माण सही रूप से कराया जाए और गेट को खोलने एवं बंद करने के लिए एक टेक्निकल ऑपरेटर को रखा जाए.

2 .50 एचपी के दो मोटर एवं दोनों मोटर को चलाने के लिए जनरेटर या बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.

3. 50 एचपी के दो मोटर क्यों जरूरी है, इस पर उनका कहना है कि जब उड़ीसा डैम्प के फाटक खोले जाएंगे, तब शिव घाट पर बने स्लुईस गेट के फाटक को बंद करना पड़ेगा, नहीं तो स्लुईस गेट के माध्यम से पानी बस्ती में प्रवेश कर जाएगा. स्लुईस गेट का फाटक बंद रहने एवं जमशेदपुर में बारिश होने पर पानी का निकासी नहीं होने पर पानी बस्ती में प्रवेश कर बाढ़ का स्वरूप ले लेगा,उस वक्त समस्या के समाधान के लिए 50 एचपी के दो मोटर से पानी को नदी में फेका जा सकेगा.

4.प्रत्येक वर्ष बरसात से पहले नल की साफ सफाई होनी चाहिए.

5.नदी नाला को प्रदूषित होने से बचने के लिए थर्माकोल, प्लास्टिक एवं कंपनी के गंदे पानी को गिराने पर प्रतिबंध लगाना होगा.

श्री झा का कहना है कि प्रत्येक वर्ष आने वाले भीषण बाढ़ एवं इसके बाद आने वाली महामारी का सामना यहां निवास करने वाले लोगों को करना पड़ता हैं. बार-बार आने वाले बाढ़ के कारण नदी के आसपास निवास करने वाले लोगों का आर्थिक विकास प्रभावित हो जाता है, साथ ही बच्चों का पठन-पाठन भी प्रभावित होता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now