Ranchi. झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन समेत झामुमो के 33 स्टार प्रचारक होंगे. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने 33 स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग झारखंड को भेज दी है. सूची में उपरोक्त तीनों के अलावा नलिन सोरेन, प्रो स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, बिनोद कुमार पांडेय, फागू बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनु, मिथिलेश कुमार ठाकुर, मोहन कर्मकार, अभिषेक कुमार पिंटू, जोबा मांझी, विजय हांसदा, महुआ माजी, निरल पूर्ति, रामदास सोरेन, हिदायतुल्लाह खान, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन, बेबी देवी महतो, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, राजू गिरि, हेमलाल मुर्मू और सुनील श्रीवास्तव मुख्य रूप से शामिल रहेंगे. ये स्टार प्रचार केंद्रीय नेतृत्व के साथ संपूर्ण झारखंड राज्य में वायु मार्ग, सड़क मार्ग तथा रेल मार्ग से अपनी यात्राएं तय करेंगे. चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव प्रचार अभियान को स्वीकृती देने का आग्रह किया गया है. वहीं पार्टी के स्टार प्रचारकों द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली गाड़ियों का झारखंड राज्य सीमा के अंदर परिचालन की अनुमति के लिए पास निर्गत करने की भी मांग की गयी है.
JMM Star Campaigner: शिबू, हेमंत व कल्पना समेत झामुमो के 33 स्टार प्रचारकों के हाथ में होगी चुनाव की कमान, सूची जारी, सूची चुनाव आयोग को भेजी
Related tags :