Jamshedpur: झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत पार्किंग
लोगों का मानना है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा आम लोगों के निर्माण स्थल पर कार्रवाई तो की जा रही है पर खास लोगों को अब भी संरक्षण दिया जा रहा है l
जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा साकची जुबली पार्क पेट्रोल पंप के समीप snp area के अविष्कार बिल्डिंग (टाइटन आई )से लेकर पुराना किताब दुकान तक कई व्यावसायिक भवन को अब तक पार्किंग एरिया हेतु मुक्त नहीं कराया गया हैंl
उपायुक्त कार्यालय के उपरोक्त सबसे नजदीकी क्षेत्र के बहुमंजिला व्यावसायिक भवनों में पार्किंग स्थल का अब तक व्यावसायिक प्रयोग होना विभाग एवं प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह है !
साकची स्थित जुबली पार्क पेट्रोल पंप के ठीक सामने आविष्कार बिल्डिंग के नीचे पार्किंग हेतु छोड़े गए स्थल पर अब भी टाइटन आई नामक प्रतिष्ठान खुलेआम चलाए जा रहा है lइस अविष्कार बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के पार्किंग स्थल का मात्र लगभग 10 परसेंट भाग पर आई वास हेतु पार्किंग एरिया डेवलप किया गया हैlउपरोक्त आविष्कार बिल्डिंग के बिल्डर भी अपने वाहनों को खुलेआम मुख्य सड़क पर पार्क करते हैंl
सूत्र बताते हैं कि जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा खाली कराए गए कई पार्किंग एरिया में अब भी चार चक्का वाहन घुसा पाना संभव नही है l
पिक एंड चूज के आधार पर पार्किंग एरिया को अतिक्रमण मुक्त करने से मुख्य सड़कों पर जाम दिखता है l
लोगों का कहना है कि बिना भेदभाव किए, एक लाइन से अगर बहुमंजिला भवन में पार्किंग एरिया का हो रहे दुरुपयोग को रोका जाए तो सड़क जाम एवं दुर्घटना की संभावना में कमी आएगीl
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत ऐसे बहुमंजिले भवन पर कार्रवाई करना आसान नहीं हैl
सूत्रों की माने तो कई बहुमंजिला भवन जो अपने पार्किंग एरिया का वर्षों से कमर्शियल प्रयोग कर रहे हैं व दो तले भवन का नक्शा पास कराकर 6तल्ला बहुमंजिला भवन निर्माण कर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं वह येन-केन- प्रकरण पार्किंग एरिया का व्यवसायिक प्रयोग करने का प्रयास करेंगेl
कई बहुमंजिला भवन जो पार्किंग एरिया का दुरुपयोग कर रहे हैं उनके संबंध बड़े अफसर एवं राजनेताओं से हैl उपरोक्त अवैध बहुमंजिला भवन के स्वामी पैसे और नेटवर्क से संपूर्ण माने जाते है lतो क्या ऐसी स्थिति में हाई कोर्ट का पूर्ण आदेश जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति लागू करा पायेगी, यह भविष्य के गर्त में हैl
Kumar Manish,9852225588