FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jugsalai Power House Gate: पहले हटाया स्पीड ब्रेकर, फिर दूसरा उससे बड़ा बना दिया, दिन में कम करने की वजह से फंसीं गाड़ियां

Jamshedpur. जुगसलाई मेन रोड पर पावर हाउस गेट के सामने से दिन में ही स्पीड ब्रेकर को हटाया गया. जुगसलाई के टाटा स्टील पावर हाउस गेट के पास टाटा स्टील यूआइएसएल द्वारा बनाये गये स्पीड ब्रेकर को लेकर आम लोगों को परेशानी हो रही थी. जिला प्रशासन ने इसको हटाने का आदेश एक सप्ताह पहले ही दिया गया था. वहां शनिवार की दोपहर करीब दो बजे से काम शुरू किया गया.

इस दौरान वहां जाम लगने लगा. जैसे जैसे काम बढ़ता गया, वैसे वैसे वहां जाम बढ़ता चला गया. शाम 5 बजे के बाद दोनों छोर में जाम लग गया. टाटा स्टील से जैसे ही कर्मचारी निकले, वैसे ही बड़ी से लेकर छोटी गाड़ियां फंस गयी. इस बीच इस जाम में एम्बुलेंस भी फंस गया था. रेलवे के कई यात्री फंस गये. शाम के वक्त सिख समाज के नेता सरदार शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू किया, जिसके बाद काम को बंद किया गया और रात के वक्त काम करने पर सहमति जतायी गयी.

इसके बाद आहिस्ता आहिस्ता ट्राफिक चलना शुरू हुआ. इस बीच नये स्पीड ब्रेकर को तोड़ा गया है. लेकिन यह समस्या का समाधान नही है. क्योंकि इससे समस्या और बढ़ने वाली है. इसकी बड़ी वजह है कि नये स्पीड ब्रेकर को हटाकर वहां पुराने वाले स्पीड ब्रेकर में ही अतिरिक्त अलकतरा का लेयर चढ़ा दिया गया है. इससे मुश्किलें बढ़ जायेगी. इसको लेकर अभी काम चल रहा है. इस बारे में कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now