Ranchi. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना सोरेन ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता झारखंड में घूम रहे हैं लेकिन उनके पास मणिपुर जाने और वहां आदिवासी महिलाओं के खिलाफ हो रहे ‘‘अत्याचार’’ को देखने के लिए समय नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की पिछली ‘डबल इंजन’ सरकार ने दोगुनी ताकत से राज्य को पीछे धकेल दिया. कल्पना ने कहा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्य में घूम रहे हैं, जो सत्ता से दूर होने की उनकी बेचैनी को दर्शाता है. वे राज्य में घूम रहे हैं लेकिन उनके पास मणिपुर जाकर वहां आदिवासी महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को देखने का समय नहीं है. कल्पना ने पाकुड़ और गिरिडीह सहित कई स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के लोगों के अधिकार छीनना चाहती है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने आरोप लगाया, “प्रदेश में भाजपा की पिछली ‘डबल इंजन’ सरकार ने राज्य को दोगुनी ताकत के साथ पीछे धकेल दिया. भाजपा की पिछली सरकार में हजारों स्कूल बंद कर दिए गए, जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित हो गए और करीब 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए गए. उन्होंने दावा किया कि झामुमो नीत सरकार ने लोगों को उनके अधिकार दिए और उत्कृष्ट विद्यालय शुरू किए, जहां बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के समान शिक्षा दी जा रही है. कल्पना ने कहा, “हम मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं. दिसंबर से इस योजना के तहत राशि मौजूदा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि हम (झामुमो) पिछड़े वर्गों को आरक्षण देना चाहते हैं, 1932 आधारित स्थानीय नीति और आदिवासी सरना धार्मिक संहिता लागू करना चाहते हैं.